
महासमुंद(काकाखबरीलाल)।जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक रायपुर शाखा भँवरपुर के अंतर्गत ग्रामीण सेवा सहकारी समिति उड़ेला पं.क्र.1212 के धान उपार्जन उपकेंद्र धामनघुटकुरी उपार्जन केन्द्र से सभी धान का उठाव कर लिया गया है तत पश्चात उपकेंद्र धामनघुटकुरी ने फाइनलाईजेशन(0 % शॉर्टेज) कर जिला विपणन विभाग को दिया साथ में विभाग द्वारा फंड प्रभारी सेतकुमार कुमार सिदार को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर फंड प्रभारी सेतकुमार कुमार सिदार के साथ उड़ेला धान सोसायटी के अध्यक्ष नरेश चौधरी,उपेंद्र भोई, शिवलाल नायक, आपरेटर हरकुमार पटेल मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धान खरीदी केंद्र धामनघुटकुरी भँवरपुर शाखा में पहला एवं जिले में 5वां स्थान रखने वाला धान खरीदी केंद्र है जो फाइनलाईजेशन(0 % शॉर्टेज) कर विभाग को दिया है।
इस सराहनीय कार्य के लिए श्री सिदार समेत समस्त स्टाप के प्रति हर्ष व्यक्त कर बधाई दिया जा रहा है।

























