बोंदा से केन्दुमुडी़ तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को मिली केन्द्र से स्वीकृति

सरायपाली(काकाखबरीलाल).सरायपाली ब्लॉक के ग्राम बोदा से केन्दुमुडी़ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा गया सड़क काफी जर्जर हो चुका है. यह सड़क बोदा से अमरकोट से गुजरते हुए केन्दुमुडी़ तक जाता है. इस सड़क की लंबाई 6 km. है. इसे ध्यान में रखते हुए , केदुवां भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष कामता प्रसाद पटेल ने सांसद चुन्नीलाल साहु को अवगत कराया था. और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए स्वीकृति का आग्रह किया था. सांसद सड़क की जर्जरावस्था को ध्यान रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और पंचायत ग्रामीण मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलकर सड़क की जर्जरावस्था को बताते हुए स्वीकृति दिलाने कि मांग की थी. प्रधानमंत्री व पंचायत मंत्री के द्वारा बोंदा से केन्दुमुडी़ तक 6 km. तक सड़क के निर्माण के लिए 3 करोड़ 64 लाख की स्वीकृति प्रदान किया गया है. इस राशि की स्वीकृति मिलने पर आस-पास के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री व पंचायत मंत्री और सांसद का आभार प्रकट किया है.


























