खरसिया

बीजेपी नेता के पुत्र मनीष रावलानी के ऊपर पुलिस मेहरबान

काकाखबरीलाल/खरसिया:-बीते धनतेरस दीवाली के दिन ग्राम-पुरैना(चारपारा) के युवक नंदकुमार यादव खरसिया के कुशाभाव शॉपिंग कामप्लेक्स के गुरुदेव मोबाईल मोबाईल का पैसा देने आया था उसी दौरान उसी काम्पलेक्स के अंजनी मोबाईल के संचालक मनीष रावलानी व् उनके स्टॉफ के द्वारा गाँव के सीधे-साधे युवक को अपने दुकान में मोबाईल न लेने के बात कहकर बेवजह जबरन घसीट-घसीटकर मारपीट करते उसके जेब में रखे एक हजार रूपये को भी लूटपाट करते हुये जान से मारने की धमकी दिया गया था, उक्त घटना की रिपोर्ट खरसिया के पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी लेकिन पिछले 72 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस बीजेपी नेता श्रीचन्द रावलानी के पुत्र-मनीष रावलानी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं

♦जबकि मजेदार बात यह है की उक्त घटना स्थल पुलिस चौकी के बगल में है और उक्त काम्पलेक्स में दर्जनों सी सी टी वी कैमरे लगे हुये है अगर घटना की निष्पक्ष जाँच किया जाये तो हकीकत सामने आने में 10 मिनट भी नहीं लगेंगे ,लेकिन पुलिस के जेब में इतनी गर्मी भर दिया गया है की 72 घंटे बीत जाने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया हैं,l

♦काम्पलेक्स में दो दुकानों के बिच आपसी मतभेद के कारण एक गाँव के गरीब युवक को इतना बेरहमी से मार खाना पड़ा की उस युवक ने किसी भी प्रकार से अपनी जान बचाई ,,ऐसे में उक्त युवक की मौत भी हो सकती थी

♦ लेकिन घटना के बाद गुरुदेव मोबाईल के संचालक-श्रवण श्रीवानी अपने ग्राहक नदकुमार यादव के प्रति कोई प्रकार संवेदना न जताते हुये किसी भी प्रकार से बचाव नहीं किया गया, और उक्त युवक को बेरहमी से मार पड़ते रहा,,जबकि अगर गुरुदेव मोबाईल चाहे रहते तो उक्त युवक को मार खाने से बचा सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा करना उचित नहीं समझा,।

♦एक तरफ 72 घंटे बीत जाने के बाद कोई कार्यवाही न होना समझ से परे हैं

दूसरी तरफ उक्त पीड़ित युवक को दिन रात धमकी ऊपर धमकी दिया जा रहा की मामले को रफादफा कर दो करके नहीं तो जान से मार दिया जायेगा,।
ऐसे में प्रतीत होता है की पुलिस के नाक के निचे अँधेरा कायम हैं

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!