खरसिया

नारी शक्तियों का हुआ सम्मान

काकाखबरीलाल/खरसिया:- भारत एक पुरुष प्रधान देश है। जिसमें सौ करोड़ से भी अधिक की आबादी निवास करती हैl उस देश में महिलाओं की क्या स्थिति है।यह सर्वविदित है अगर हम इतिहास के पन्नों को देखें तो ऐसे बहुत सारे उदाहरण देखने को मिलते हैंl जिसमें यह पता चलता है कि जब जब उन्हें अधिकार मिला और कुछ करने की सोची तो वे पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर ही नहीं बल्कि उन से भी आगे निकल कर दिखाया। इत्यादि नामों से हमारा देश भरा पड़ा हैl इससे यह पता चलता है कि अगर उन्हें अपने अधिकारों का जानकारी मिल जाए और कोई दायित्व सौंपा जाए तो वे ना सिर्फ अपने पथ में चलने लगेगी बल्कि देखते देखते दौड़ना भी सीख जाएंगी। श्रीमती चातुरी नंद अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश चौहान सेना ने नारी शक्ति सम्मान समारोह मैं उक्त विचार व्यक्त किये। श्रमजीवी महिला सहयोग समिति सांध्य दैनिक बयार की संयुक्त तत्वधान में नारी शक्ति सम्मान समारोह लखीराम आटोटोरियम मे आयोजित किया गया था। समारोह की अध्यक्षता श्रीमती प्रियंका गुप्ता मुख्य अतिथि श्रीमती मीना शर्मा विशिष्ट अतिथि एसडीओपी गरिमा द्विवेदी श्री कमल गर्ग अध्यक्ष नगर पालिका परिषद खरसिया सुभाष त्रिपाठी संपादक बयार श्रीमती रोजालिया लकड़ा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती उर्मिला सिदार शिक्षक साहित्यकार श्रीमती सुमिधा सिदार सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुकमती चौहान कवित्री श्रीमती सुमन शेखर खरे सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश मित्तल पत्रकार अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थेl इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण दशा और दिशा पर अपने अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर महिला उत्थान महिलाओं को अधिकार के प्रति जागरूक करने महिलाओं का आर्थिक उन्नयन शिक्षा साक्षरता नशाबंदी अंधश्रद्धा उन्मूलन समाज सेवा के क्षेत्र में रचनात्मक उपलब्धि अर्जित करने के उपलक्ष में महासमुंद से चातुरी नंद सुमिधा सिदार सुकमती चौहान कुसुम कोटक हीरौदी निषाद मंजू लता नायक रायपुर डॉ विनीता पांडे कुमारी अश्वनी खुटे बलौदाबाजार कसडोल कुमारी परमेश्वरी पैकरा राजनंदगांव रचना श्रीवास्तव जांजगीर चांपा सुमन शेखर खरे भावना नेताम मोहन बाई निराला विजया सिंह श्यामादेवी गबेल किरण देवी नारंगे सुकमती पांडे प्रियतमा घांधी मंहासमुद आरंग माधुरी पटेल राजेश्वरी साहू प्रमिला सरिता मानाडे रायगढ़ पूसोर उर्मिला सिदार माधुरी त्रिपाठी खरसिया दयावंती कुजूर अंबिका राठोर मंजू लता सारथी कुमारी यशोदा यादव दीपिका यादव उषा यादव आरती यादव कुमारी माधुरी साहू ममता सिंह कंवर कृष्णा वर्मा बसंत मंजरी किस्पोट्टा उमा साहू सुलोचना देवी सिंह सवरीन बाई सिदार किरण पटेल घरघोड़ा सुमन अग्निहोत्री रुक्मणी सिंह कवित्री को भी नारी शक्ति सम्मान 2019 की मानद उपाधि के सर्वोच्च अलंकरण से सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम का संचालन युवा कवि राकेश नारायण बंजारे ने किया। इस अवसर पर विष्णु चंद शर्मा डिग्री लाल जगत हेमलाल कुर्रे संतोष राठौर गुलाब सिंह कंवर शंकर सुमन जय प्रकाश जयसवाल रामेश्वर चौहान शुभदा रानी राठौर अनिता पटेल अश्वनी खुटे चंद्रशेखर खरे निर्मला राज गीता जयसवाल दीपमाला शर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

AD#1

KakaKhabarilaal

क्षेत्र के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल काकाखबरीलाल डॉट कॉम में विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे... @09165277346

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!