
काकाखबरीलाल@खरसिया। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 से आम आदमी पार्टी ने विजय जायसवाल को टिकट दिया है उसी के साथ ही विजय जायसवाल चुनावी मैदान में अपना दम खम दिखाना शुरू कर चुके हैं और कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले खरसिया में जोरो सोरी से चुनावी तैयारी शुरु कर चुके हैं। इसी बीच विजय जायसवाल के भांचा कृष्णा जायसवाल भी अपने युवा साथियों के साथ मैदान में उतर गए हैं और अपने स्तर में युवा साथियों के साथ मामा को विजय दिलाने गांव गांव जाकर वोट देने की अपील करते नजर आये। इस संबंध में काकाखबरीलाल टीम ने जब कृष्णा जायसवाल से चर्चा किया तब उन्होंने बताया कि विजय जायसवाल उनके मामा होते हैं और अपने मामा को खरसिया विधानसभा में भारी बहुमत से जीत दिलाने अपने युवा साथियों के साथ मैदान में उतरे है और गांव गांव जाकर प्रचार प्रसार कर रहें हैं साथ ही आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहें हैं।