
-
विधायक बनते ही 06 महीने के भीतर पूरी होगी मूलभूत सुविधाएं – प्रवीण
काकाखबरीलाल@खरसिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण विजय जायसवाल को जनसम्पर्क के दौरान अपार समर्थन मिल रहा है। अपने जनसंपर्क यात्रा के दौरान खरसिया विधानसभा क्षेत्र के बरपाली, बड़ेभंडार, छोटेभंडार, अमलीभौना, कठली, टपरदा, रनभांठा आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। इस दौरान प्रवीण विजय जायसवाल ने जनसंपर्क कर लोगों को दिल्ली एंव पंजाब की आप सरकार के योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एंव राज्य की कांग्रेस सरकारी एंव केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा, साथ ही मोदी सरकार को अडानी एंव बड़े लोगों की सरकार कहा यह अमीरों की सरकार है इन सब लोगों के बहकावे से बचकर रहने की अपील की।
-
विधायक बनते ही 06 महीने के भीतर पूरी होगी मूलभूत सुविधाएं – प्रवीण
आगे कहा कि मैं वादा करता हूं विधायक बनने के बाद आप लोगों की सेवा कार्य कई गुना ज्यादा होगी साथ ही 6 महीने के भीतर आप सभी ग्रामवासियों की मूलभूत सेवा पूर्ण करने की कोशिश करूंगा. आप प्रत्याशी प्रवीण विजय जायसवाल ने बताया की इतने दिनों से क्षेत्र की जनता में जिस तरह आप सभी का सहयोग- प्यार-दुलार मिला ठीक उसी प्रकार चुनाव जीतने में आप सभी का प्यार- दुलार-आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी बच्चे बुजुर्ग महिलाओं माता से निवेदन करता हूं एक बार विधायक के रूप में मुझे चुनाव जीतने में सहयोग प्रदान करें मैं वादा करता हूं. इस दौरान उन्होंने समस्त ग्रामवासीयों जीत का आशीर्वाद लेते हुए आप पार्टी को मतदान करने की अपील की.
-
कांग्रेस सरकार पर जमकर साधा निशाना
कांग्रेस कार्यकाल के अदूरदर्शी सोच वाले नेतृत्व के कारण विकास के नाम पर सिर्फ कमीशन भ्रष्टाचार की जो इमारत खड़ी है,वह सीधे सीधे जनता के पैसों का दुरुपयोग है. ऐसे नेतृत्व को बदलने का समय आ गया है. खरसिया विधानसभा क्षेत्र की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है, जो इनकी निष्क्रियता का जीता जागता उदाहरण है. इसीलिए आगामी 17 नवंबर को इस कमीशनखोरी एंव भ्रष्ट सरकार के खिलाप आप पार्टी को वोट देकर खरसिया विधानसभा का और अधिक सेवा करने का मौका दें।