
-
प्रवीण विजय जायसवाल को जीत दिलाने चुनावी मैदान में उतरी छोटी बहन
भैया को विजय दिलाने गांव – गांव जाकर लोगों से ले रहीं जनआशीर्वाद
काकाखबरीलाल@खरसिया। खरसिया विधानसभा से आम आदमी प्रत्याशी प्रवीण विजय जायसवाल का लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहा है साथ ही क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। इसी बीच भाई प्रवीण को जीत दिलाने उनके पिता विजय जायसवाल भी मैदान में डटे हुए हैं इसी बीच उनके पूरे परिवार के साथ विजय जायसवाल की छोटी बेटी एंव प्रवीण जायसवाल की बहन आकांक्षा भी गांव में घर – घर जाकर लोगों से जनआशीर्वाद ले रही है। उन्होंने बताया कि कम समय मे ज्यादा लोगों तक पहुंचने के लिए अब वो भी गांव – गांव जाकर अपने बड़े भैया को वोट देने की अपील रही हैं एंव लोगों से आशीर्वाद मांग रही हैं आगे कहा कि अपने पक्ष में वोट दिलाने किसी बड़े नेता मंत्री की जगह खुद परिवार वाले ही गांव गांव जाकर रैली निकाल रहें हैं। आकांक्षा के साथ सैकड़ो ग्रामवासी कदम से कदम मिलाकर साथ चल रहें हैं। उनको अपने बीच पाकर ग्रामवासी काफी हर्ष व्याप्त कर रहें हैं और उनको ही वोट दिलाने का वादा भी कर रहे हैं।
प्रवीण विजय जायसवाल जो क्षेत्र के विकास के मुद्दों एंव सेवानीति को लेकर चल रहें हैं वही खरसिया विधानसभा के जनता के द्वारा इनको तीसरे विकल्प के रूप में देख रहे हैं एंव लगातार जनसंपर्क में इनको अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बता दें की क्षेत्र के हजारों युवा विजय जायसवाल के संपर्क में है एंव लगातार उनसे जुड़ रहे हैं एंव क्षेत्र दौरे में उनके साथ चल रहे हैं। बात – चीत के दौरान आकांक्षा जायसवाल ने बताया की हम क्षेत्र की जनता को साथ लेकर चल रहे हैं, उनका अपार जनसमर्थन हमे मिल रहा है। हम सेवानीति को अपना धर्म मानकर आगे बढ़ रहे हैं क्षेत्र की जनता हमें बहुत प्यार दे रही हैं और हमे विश्वास है कि आगामी 17 नवम्बर को भारी बहुमत से हमें विजयी बना रहें हैं।