बीजेपी और सपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानिए बीजेपी के 10 बड़े संकल्प और सपा के 10 बड़े वचन
बीजेपी और सपा ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानिए बीजेपी के 10 बड़े संकल्प और सपा के 10 बड़े वचन

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जहाँ बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम “लोक कल्याण संकल्प पत्र” दिया है तो सपा ने अपने घोषणा पत्र को “समाजवादी वचन पत्र” का नाम दिया है। आइये देखते हैं किसने क्या वादे किए
लोक कल्याण संकल्प पत्र” के 10 संकल्प
“ये सिर्फ घोषणापत्र नही है, ये संकल्पपत्र है, उत्तरप्रदेश को नए भविष्य की ओर ले जाने का संकल्पपत्र है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष यही घोषणा पत्र लहराते हुए पूछते हैं कि कितने पूरे हुए? मैं उनको बता देना चाहता हूँ कि 212 संकल्प पूरे हुए।” – अमित शाह
- 1. कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी
- 2. दीपावली और होली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे
- 3. 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्रा मिलेगी
- 4. यूपी के हर किसान को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली
- 5. आलू, प्याज और टमाटर के लिए एमएसपी लाएंगे
- 6. 14 दिनों में गन्ना किसानों को भुगतान करने का वादा
- 7. 5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे
- 8. किसानों को सोलर पंप दिए जायेंगे
- 9. कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा
- 10. निराश्रित महिला पेंशन को 1500 रुपये किया जाएगा
- समाजवादी वचन पत्र” के 10 वचन
“सत्य वचन, अटूट वादा के साथ हम जनता के बीच जा रहे हैं। सपा ने जितने भी वादे किए हैं, सरकार बनने पर पूरा ज़रूर किया है। मैं आज यूपी के किसानों और जनता के सामने वचन पत्र रख रहा हूं।” – अखिलेश
- 1. सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा
- 2. किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे
- 3. सभी फसलों के लिए MSPदी जाएगी
- 4. गन्ना किसानों के लिए 15 दिनों में भुगतान किया जाएगा.
- 5. सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त किया जाएगा
- 6. घरेलू इस्तेमाल की जाने वाली बिजली 300 यूनिट फ्री होगी
- 7. केजी से पीजी तक की शिक्षा लड़कियों के लिए मुफ्त होगी
- 8. 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप देंगे
- 9. समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे
- 10. बीपीएल परिवारों को 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे
- यादव























