
-
खरसिया विधानसभा का बिगड़ने वाला है समीकरण, आम आदमी पार्टी के प्रबल दावेदार प्रवीण विजय जायसवाल ने भरा नामांकन फॉर्म
घोटालों एंव भ्रस्टाचार की सरकार को अब हम युवा देंगे जवाब – प्रवीण
खरसिया@काकाखबरीलाल। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है और इसी के साथ राजनीतिक पार्टियों में उथल पुथल शुरू हो चुका है। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18 से कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले खरसिया में वर्तमान में उमेश पटेल कांग्रेस से विधायक हैं वहीं भाजपा ने महेश साहू पर भरोसा जताया है और अपना प्रत्याशी घोषित किया है इसी बीच आज खरसिया विधानसभा से प्रवीण विजय जायसवाल ने आम आदमी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म भरा है।
प्रवीण विजय जायसवाल खरसिया विधानसभा में तीसरे विकल्प के रूप में देखे जा रहा हैं साथ ही प्रवीण विजय जायसवाल को मिलते जनसमर्थन को देख के राजनीतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी है। बता दें कि प्रवीण की माता जी जिला पंचायत सदस्य हैं जिसका पूरा लाभ प्रवीण को मिलने वाला है जिससे कहीं न कहीं खरसिया विधानसभा में प्रवीण विजय जायसवाल के आ जाने से खरसिया विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बदलने वाला है।
-
घोटालों एंव भ्रस्टाचार की सरकार को अब हम युवा देंगे जवाब – प्रवीण
वहीं प्रवीण विजय जायसवाल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की राजनीति में अब युवाओं की आवश्यकता है में एक बेरोजगार युवा हूं और मैं बेरोजगार युवाओं का दर्द अच्छे से समझ सकता हूं। वर्तमान सरकार के प्रति आये दिन पीएससी एंव व्यापम घोटाले के आरोप सुनने में आया है। यह सरकार युवाओं के साथ हमेशा छल करते नजर आयी हैं यह सरकार युवाओं को बस वोटबैंक बनाकर रखना चाहता है लेकिन अब यह भ्रस्टाचारी सरकार के पांप का घड़ा भर चुका है अब इस सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है और इसकी शुरुआत हम युवा करने वाले हैं।
साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में भ्रस्टाचार अपने चरम पर है और इस भ्रस्टाचार को खत्म करने का मैने प्रण लिया है। हम भ्रस्टाचार को दूर करने और खरसिया शहर को अपने सपनों का शहर बनाने के लिए आये हैं।
दिल्ली , पंजाब में अरविंद केजरीवाल आम आदमी की सरकार है अब हमें छत्तीसगढ़ में भी इसकी शुरुआत करनी होगी हम सभी आम जनों को मिलके आम आदमी की सरकार लानी है। साथ ही साथ क्षेत्र का विकास करना मेरी प्रमुख जिम्मेदारी रहेगी।