
-
खरसिया के कॉलेज ग्राउंड में राहुल गांधी का सभा, सभा में उमड़ा जनसैलाब
काकाखबरीलाल@खरसिया । स्थानीय कॉलेज ग्राउंड सभा स्थल में राहुल गांधी पहुंचे रायगढ़ एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के 6 प्रत्याशियों ने राहुल गांधी का स्वागत किया मंच पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, आदिवासी नेता नंद कुमार साय, खरसिया के प्रत्याशी उमेश पटेल, रायगढ़ के प्रकाश नायक, धर्मजयगढ़ के लालजीत राठिया, लैलूंगा से विधावती सिदार, बिलाईगढ़ से कविता लहरे, सारंगढ़ से उत्तरी जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार सहित अन्य स्थानीय नेता मंच पर मौजूद थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनावी रण में सभी पार्टियां के सभा जोरो पर है। इसी कड़ी में राहुल गांधी खरसिया के सभा स्थल कॉलेज ग्राउंड में सभा लेने पहुंचे कहाँ उनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग कॉलेज ग्राउंड पहुंचे सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा उन्होंने मोदी से सवाल का दिया आप कहते हैं क हिंदुस्तान में कोई जाति नहीं है सिर्फ गरीब है तो फिर स्वयं को 24 घंटे ओबीसी शब्द का प्रयोग करते हैं पर जातीय जनगणना की बात आती है तो कहते हैं कि हिंदुस्तान में जाति नहीं है। राहुल ने मोदी की शासन प्रणाली पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुस्तान को एमपी नहीं चलाते। मोदी 90 अफसर के साथ मिलकर चलाते हैं। बजट का हर एक रुपया मोदी और ये 90 लोग तय करते हैं। इन 90 अफसरो में से ओबीसी कितने हैं? इन90 लोगों में मात्र तीन ओबीसी हैं और तीन आदिवासी हैं। राहुल ने आदिवासी का अर्थ समझाते हुए कहा की आदिवासी मतलब वे लोग हैं जो हिंदुस्तान के पहले मालिक हैं। आदिवासी के प्रति बीजेपी के व्यवहार के संदर्भ में राहुल ने एक आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब करने का मुद्दा उठाया। अंग्रेजी भाषा की उपयोगिता पर बोलते हुए राहुल ने कहा की आदिवासी या ओबीसी बच्चा अगर अमेरिका जाना चाहे वहां कंपनी खोलना चाहे तो कौन सी भाषा चलेगी? उन्होंने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि बीजेपी आदिवासियों को कहती है की अंग्रेजी मत पढ़ो। जबकि भाजपा के नेताओं के बच्चे अंग्रेजी पढ़ते हैं और विदेशों में नौकरी करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के राज में आदिवासीयों पर गोली चलती थी। राहुल गांधी ने मोदी की गारंटी को झूठ का पुलिंदा बताया। मोदी के द्वारा लोगों के खाते में 15 लख रुपएके नोटबंदी काले धन की वापसी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि मोदी झूठ बोलते हैं।अपने भाषण के अंत में राहुल गांधी ने स्वर्गीय नंदकुमार पटेल का जिक्र करते हुए कहा कि अगर वह जीवित होते तो वे मुख्यमंत्री होते मैं उनके हथियारों को जरूर सजा दिलाऊंगा। उमेश पटेल उनके पुत्र हैं और मैं चाहता हूं कि आप सब इनका भारी मतों से विजयी बनाएं। राहुल गांधी ने ना तो स्थानीय मुद्दों पर एक शब्द कहा और नहीं कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों के बारे में कुछ कहा।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिस दिन से मैंने यह पूछना शुरू किया उसे दिन से मोदी ने ओबीसी शब्द का प्रयोग करना बंद कर दिया। राहुल ने मोदी को साफ शब्दों में सवाल किया कि मोदी जी बताएं कि आप जाति जनगणना कब करवाने जा रहे हैं? राहुल ने पीएम मोदी के कपड़ों को भी लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मोदी करोड़ों रुपए का एक सूट पहनते हैं। उन्होंने लोगों से पूछा कि पिछले 10 सालों में मोदी ने एक कपड़ा दोबारा पहने हो तो दिखाओ।