खरसिया कांग्रेस ने रमन सिंह एवम अजीत जोगी का पुतला फूंका..

खरसिया (काकाखबरीलाल)। 15 सितम्बर19 भाजपा की पिछली घोटालो की सरकार की घोटालेबाजी नान घोटाले के बहुचर्चित खुलासे के बाद कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रमनसिंग से उद्देलित होकर आज खरसिया नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अह्वान पर व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरसिया के समस्त पदाधिकारी वरिष्ट काँग्रेस जन, युवक कांग्रेस, महिला कॉंग्रेस, ने नान घोटाले व अंतागढ़ चुनाव लोकतंत्र की हत्या के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व रमन सिंग का पुतला दहन किया गया।उक्ताशय की जानकारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गबेल ने दी। इस मौके पर खरसिया पुलिस प्रशाशन भी मुस्तैद रहे तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओ के विरोध को देखते हुए पुतला दहन को रोक नही पाए।
इस मौके पर ब्लाक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गबेल , शहर कांग्रेस के अध्यक्ष रणधीर शर्मा ,सुनील शर्मा , राम किशुन , गोपाल शर्मा , शैलेष शर्मा , धर्मेंद्र चौहान ,बृजेश राठोर, रिपु पाण्डे, राम शर्मा ,नीरज पटेल , भेषज यादव, धीरज राठोर, शमशाद हुसैन, लालू राठोर ,हरीशंकर दर्शन , विकाश कुमार अग्रवाल ,और सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

























