महांसमुद: शराब बिक्री करने साधन इंतजार कर रहे युवक गिरफ्तार

तुमगांव पुलिस ने जरकीन में देशी महुआ शराब बिक्री करने जाने साधन का इंतजार कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.04.2022 को हमराह प्रधान आरक्षक 161 ,आर. 497,761,625 एवं महिला आर.549 ग्राम भ्रमण एवं अवैध शराब की रेड कार्यवाही हेतु थाने के सरकारी वाहन CG 03 5650 मे देहात भ्रमण पर रवाना हुआ था दौरान भ्रमण के ग्राम अमावश पहुंचा वहां पर सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हुई कि लक्ष्मीनारायण टंडन अपने घर के सामने आम जगह में 02 प्लास्टिक की जरकीन में देशी महुआ शराब हाथ भटठी का उतारा हुआ को एक थैला में भरकर अपने हाथ में रखकर खडा है कहीं बिक्री करने जाने साधन का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर मौके पर मुखबिर पंचनामा तैयार किया एवं साक्षीगण रघुदास पिता सुखेलाल सोनवानी , खिलावन पिता टेटकुराम टंडन निवासी अमावश को धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस दिया। गवाह एवं स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके पकडा , आरोपी से पूछताछ करने पर दोनों जरकीनों में देशी महुआ शराब हाथ भटठी का रखना बताया कि मौके पर गवाहों एवं पुलिस स्टाफ एवं वाहन की तलाशी आरोपी द्वारा बारी बारी से लिया गया । आरोपी से सहमति प्राप्त किया तथा आरोपी के कब्जे में 02 जरकीन में भरा हुआ 10 लीटर महुआ शराब मिला जिसे समक्ष गवाहों के बरामदगी पंचनामा तैयार किया । तथा आरोपी को उक्त शराब रखने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस लायसेंस पेश करने दिया। आरोपी द्वारा शराब रखने का लायसेंस नहीं होना बताया पुलिस ने 34(2)-LCG के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है.























