बसना

बसना: लकडी के गुटका से वार… हुई मौत

बसना@ काकाखबरीलाल । आरक्षी  केद्र अंतर्गत लकडी के गुटका को फेंक कर  मारने का मामला सामने आया है जिससे महिला की मौत हो गई। कु.सबनम जौहरी  ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं 15 आदर्श नगर बसना की निवासी है  वह चार बहन व एक भाई है जिसमें सबसे बडी सलमा जौहरी है उसके बाद भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी है  स्वयं सबसे छोटी है भाई सलीम जौहरी अपनी पत्नी के साथ किराये से अलग जगह में रहता है  चारो बहन अपनी मां के साथ रहते हैं कि पारिवारिक विवाद से भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी आये दिन तुम लोग हमारा ध्यान नही रखते हो कहकर वाद विवाद करता है  दिनांक 17/06/2025 को भी रात्रि  करीबन 10/30 से 11/00 बजे के बीच  घर आकर गेट के पास चिल्ला ‍चिल्ला कर गाली गलौच कर रहा था  दरवाजे के पसा खडी थी गाली गलौच को सुनकर बडी बहन सलमा घर के दरवाजे के पास आकर भाई से क्यों ऐसा कर रहे हो गाली गलौच मत करो कहकर मना की तब  भाई आवेश में आकर आंगन में रखे लकडी के गुटका को दीदी के उपर फैंक कर मारा जो दीदी के सिर के पिछे लगा जिससे आयी चोंट की वजह से दीदी बेहोश हो गयी जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल लेकर आये जहां डांक्टर साहब द्वारा दीदी की मृत्यु हो जाना बताया गया दीदी सलमा जौहरी को भाई गोलू उर्फ सलीम जौहरी के द्वारा लकडी के गुटका को फेंक कर मारकर हत्या की गयी है  पुलिस ने103(1)-BNS, 296-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!