छत्तीसगढ़राजनितीरायपुर

भूपेश केबिनेट में लिया गया यह बड़ा फैसला, क्या पार्षद ही चुनेंगे महापौर..? मतपत्र से होगा चुनाव… पार्षद की आयु सीमा 21 वर्ष… और भी बहुत कुछ

रायपुर(काकाखबरीलाल)। भूपेश कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई. बैठक में मंत्रिमंडल ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. इनमें सबसे अहम नगरीय निकाय चुनाव को लिए गए फैसले हैं. भूपेश कैबिनेट नगरीय निकाय अध्यादेश संसोधन को मंजूरी दे दी है. मतलब ये कि पार्षद ही अब महापौर और अध्यक्षों का चुनाव करेंगे. साथ ही पूर्व की तरह ही दलीय आधार पर ही चुनाव होंगे. वहीं अब महापौर के लिए आयु सीमा 25 से घटाकर 21 कर दी गई है. वहीं नई उद्योगिक नीति को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है. इसमें स्थानीय लोगों को ज्यादा नौकरी दी जाएगी.

बैठक में लिए गए महत्वपर्ण निर्णय

  • छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम (संशोधन) अध्यादेश, 2019 एवं छत्तीसगढ़ नगर पालिका (संशोधन) अध्यादेश, 2019 का अनुमोदन किया गया. जिसके तहत महापौर/अध्यक्षों का निर्वाचन अप्रत्यक्ष रीति से होगा. जिसमें निर्वाचित पार्षदों के द्वारा निर्वाचित पार्षदों में से महापौर/अध्यक्षों का निर्वाचन किया जाएगा. चुनाव दलीय आधार और मतपत्र से होगा। पार्षद निर्वाचन के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तय है.
  • राज्य की नवीन औद्योगिक नीति 2019-24 का अनुमोदन किया गया, जो आगामी एक नवंबर से 31 अक्टूबर 2024 के लिए लागू होगी.
  • आपसी सहमति से भूमि क्रय नीति, 2016 में संशोधन का अनुमोदन किया गया. जिसके तहत आपसी सहमति से ग्रामीण क्षेत्रों में अर्जित की जाने वाली भूमि एवं उस भूमि पर स्थित स्थावर परिसंपत्तियों के मूल्य की मुआवजा राशि को दो गुना से बढ़ाकर 4 गुना किया गया है.
  • राज्य के शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा निर्मित दुकानों के किराए में कटौती का निर्णय लिया गया. जिससे करीब 3 हजार हितग्राही लाभान्वित होंगे. पूर्व में इन दुकानों का किराया स्वीकृत प्रीमियम राशि का 7.2 प्रतिशत अधिकतम था जिसे घटाकर ऑफसेट प्राइस के 2 प्रतिशत पर सीमित किया गया. इससे निकाय क्षेत्रों में खाली दुकानों की नीलामी उचित मूल्य पर संभव हो सकेगी साथ ही निकायों की आय में भी वृद्धि होगी. इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.
  • मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के गठन आदेश की कंडिका-3(5) में संशोधन का अनुमोदन किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष कोरबा के अध्यक्ष को सदस्य के रूप में शामिल किया गया.
  • विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित 14 प्रकरणों को जनहित में न्यायालय से वापस लेने का निर्णय लिया गया.
  • वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए संचालित मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के स्थान पर वर्ष 2019-20 में ‘‘तीरथ बरत योजना‘‘का संचालन करने एवं इसके लिए कोष में संचित 8.65 करोड़ रूपए तथा आगामी अनुपूरक बजट में 10 करोड़ रूपए के बजट प्रावधान का निर्णय लिया गया.
  • भारतीय वन सेवा (संवर्ग) नियम 1966 के नियमों के तहत प्रधान मुख्य वन संरक्षक वेतनमान में दो अस्थायी संवर्गीय पदों का दो वर्ष के लिए सृजन का निर्णय लिया गया.
  • छत्तीसगढ़ के रहने वाले तथा छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के आरक्षक शहीद नीरज शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण उनके छोटे भाई सूरज शर्मा को जिला बल में आरक्षक (सामान्य) पद पर विशेष नियुक्ति का निर्णय लिया गया.
  • सविता दास वैष्णव अनिवार्य सेवानिवृत्त निरीक्षक को पुनः सेवा में बहाल किए जाने का निर्णय लिया गया.
  • राज्य शासन के विभिन्न विभागों में अपलेखित भण्डार को नीलाम करने हेतु ऑनलाईन आक्शन का विकल्प करने हेतु भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम MSTC Ltd को नामांकन के आधार पर अधिकृत करने का निर्णय लिया गया.

Ramkumar Nayak

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. 09111068624

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!