वाजपेयी का जन्मदिन मनाने जुटे भाजपाई, राजनीति व सामाजिक कार्यों को किया याद
काकाखबरीलाल@भंवरपुर। भाजपा मंडल भंवरपुर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सौ वां जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान भंवरपुर के हृदय स्थल अटल चौक में भारी संख्या में भाजपाइयों ने एकत्रित होकर अटल बिहारी वाजपेई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना कर उनके विचारों एवं राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक योगदान को याद किया गया तथा प्रसाद वितरण किया गया । तत्पश्चात एक सभा के रूप में एकत्रित भाजपाइयों को नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष डेविड चौधरी ने संबोधित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की सहमति से ही निर्णय लिया जाएगा तथा सभी के सहयोग से भंवरपुर मंडल में भाजपा को मजबूत किया जाएगा। बैठक को वरिष्ठ भाजपा नेता बीपी देवांगन ने संबोधित करते हुए अटल जी के योगदान को याद करते हुए उनके सुशासन की चर्चा की। बैठक में संचालन पूर्व महामंत्री एवं सोसायटी अध्यक्ष नरेश तिवारी ने किया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष गण पुरुषोत्तम फंदी, विद्याचरण चौधरी, वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम बाबू, कार्यक्रम संयोजक डॉ शिव चौधरी, झनकराम चौधरी, करुणाकर उपाध्याय, बालमुकुंद पटेल, ताराचंद साहू, गुलाब स्वर्णकार, जागेश्वर पटेल, धर्मेंद्र पटेल, संजय पटेल, संतराम निषाद, मोहित नायक, गिरधारी नायक, भोजकुमार प्रधान, मोहन जैन, दुर्योधन पटेल, मोहन पटेल, देवकुमार सिदार, प्रकाश पारेश्वर, युधिष्ठिर कर, कमल स्वर्णकार, सरपंच श्रीमती हेमा पटेल, सुशीला बारिक, भगवती चौरसिया, धनीराम खुंटे, रामसिंह नेगी, खिरोद्र देवांगन, भुवनेश्वर चौधरी, सुमित सहित भाजपा कार्यकर्ता गण भारी संख्या में उपस्थित थे।