सरायपाली

सरायपाली:फुलझर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

सरायपाली। फुलझर क्रिकेट संघ और मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब  बैतारी के तत्वावधान में आगामी 3 जनवरी से फुलझर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है। इस प्रतियोगिता के लिए आठ टीम मालिक अपनी टीम खरीद चुके हैं, जिसमें एस एस टर्मिनेटर, वृंदावन वारियर्स, चौधरी स्ट्राइकर, विराट आरपी इलेवन, डेंजरस दृश्यम, समृद्धि राइजिंग स्टार, एन एन किंग रेडर और ग्रेन रिवेंज की टीम शामिल हैं। प्रत्येक टीम को 3- 3 लीग मैच खेलना होगा। प्रतियोगिता के सभी मैच ड्यूज बॉल में खेले जाएंगे। ग्राम बैतारी के दीना काशी मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का मेगा फाइनल 10 जनवरी को खेला जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर एफपीएल के चेयरमैन सुनील साहू और पीसीएस सचिव चुड़ामणि साहू ने बताया कि यह स्पर्धा फुलझर अंचल के अव्वल खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा। पूरे प्रतियोगिता का आनलाइन स्कोरिंग के साथ-साथ यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जायेगा। जिसका आनंद दर्शक घर बैठे ले सकेंगे। प्रतियोगिता को लेकर एफपीएल कमेटी की बैठक समय-समय पर हो रही है तथा इसके आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टूनार्मेंट का प्रायोजक मित्रता फिट क्लब होगा। जबकि खिलाड़ियों के लिए कई आकर्षक ईनाम दिये जायेंगे। सभी टीम मालिकों और उनके अधिकारियों के लिए बैठक व्यवस्था विशेष रूप से की जा रही है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!