सरायपाली: अंचल के डाक्टर चंद्रिका चौधरी के कहानी का प्रसारण रेडियो में
सरायपाली। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में हिंदी विषय की सहायक प्राध्यापक डॉ. चंद्रिका चौधरी की कहानी ‘क्षितिज तक जाती नजरें’ का प्रसारण 28 दिसंबर शनिवार को सुबह 10:00 बजे आकाशवाणी रायपुर से पल्लवी कार्यक्रम के अंतर्गत होगा । कहानी ‘क्षितिज तक जाती नजरें’ पिंजरे में बंद पक्षी के माध्यम से स्त्री जीवन के बंधन और उन बंधनों में रहते हुए भी क्षितिज तक उड़ने की लालसा और विश्वास की कहानी है। उड़ पाने की बलवती इच्छा पक्षी के परों की तरह, स्त्री की आशाओं में भी आसमान छू पाने का सामर्थ्य पैदा करती है और एक दिन वही सामर्थ्य उसे पिंजरे के बंधन से मुक्त कर देता है । गौरतलब हो कि इसके पहले भी डॉ. चौधरी की कहानी ‘चूड़ीवाला पिता’ का प्रसारण जुलाई 2024 में प्रसार भारती आकाशवाणी रायपुर से हो चुका है । उनकी कविताओं, लघुकथाओं और कहानियों का प्रकाशन राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक पत्रिकाओं में निरंतर होता रहता है।