वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की वीरता को नमन: सरायपाली महाविद्यालय में भावपूर्ण आयोजन
काकाखबरीलाल@सरायपाली। स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय, सरायपाली में वीर बाल दिवस का आयोजन बड़े ही गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और छत्तीसगढ़ के राज्य गीत से किया गया, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और श्रद्धा का वातावरण बन गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के. भोई ने की। मुख्य अतिथि श्री विपिन उपवेजा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में साहिबजादों के अद्वितीय साहस और बलिदान की गाथा सुनाई, जो हर किसी के मन को छू गई। उन्होंने साहिबजादों के बलिदान को आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. संध्या भोई (विभागाध्यक्ष हिंदी) ने भारतीय संस्कृति और वीरता की परंपरा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर.एस.पटेल (विभागाध्यक्ष इतिहास) ने वीर बाल दिवस के आयोजन के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए इसे युवाओं के चरित्र निर्माण से जोड़ने का प्रयास किया। संचालन की बागडोर श्री डी.के. मांझी (विभागाध्यक्ष वाणिज्य) ने संभाली, जिन्होंने अपनी शैली से कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया। इस अवसर पर महाविद्यालय में गुरु गोविंद सिंह जी के वीर साहिबजादे के अदम्य साहस और त्याग विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने साहिबजादों के जीवन और बलिदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में दिलभजन पटेल (बीकॉम, प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि आशा नंद (बीए, भाग तीन) को द्वितीय स्थान मिला। श्री अंकित यदु (सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर साइंस) ने आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे आयोजन ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों को साहिबजादों के महान बलिदान से प्रेरणा लेने का अवसर प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी ,कर्मचारी एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।