सरायपाली:ट्रक ने कार को मारी ठोकर
सरायपाली@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ट्रक ने पीछे से कार को ठोकर मार दी जिस पर मामला दर्ज किया गया है। आलोक सतपथी ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम जम्हारी थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला है। स्नातक तक पढाई किया है। खेती किसानी का काम करता है। दिनांक 26/12/2024 को सुबह 09:30 बजे अपने कार सीफ्ट डिजायर क्रमांक CG 06 GQ 9777 से अपने ससुराल तिलन्जनपुर से अपने गांव जम्हारी आ रहा था कि सुबह 10:00 बजे छुईपाली टोलप्लाजा क्रास कर NH353 मेन रोड तिवारी ढाबा के सामने पहुंचा था उसी समय पीछे से वाहन ट्रक कन्टेनर क्रमांक KA25 AA 0262 का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया है। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया है। चोट खरोंच नही आया है। घटना को आने जाने वाले देखे है। पुलिस ने281-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।