सरायपाली

सरायपाली : कार से अवैध गांजा परिवहन करते युवक चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) ने जुआ/सट्टा, अवैध शराब, अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने एवं उनके विरूध्द कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों तथा सायबर सेल महामुन्द की टीम को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चैकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान ओड़िसा के रास्ते नेशनल हाईवे 353 एवं 53 से महासमुंद जिलें से होकर जाने वाले अवैध गांजा के परिवहन की सूचना मिली। दिनांक 25.08.2022 को मुखबीर के द्वारा की सूचना कि बारगड ओडिशा से एक संफेद रंग की टाटा इंडिका कार में अवैध गांजा का परिवहन किया जाने वाला है उक्त मुखबिर के निशानदेही पर सायबर सेल की टीम एवं थाना सिंघोड़ा की टीम के द्वारा NH 53 रेहतीखोल के पास चेकिंग की जा रही थी तभी एक टाटा इंडिका कार क्रमांक CG 04 HA 2686 नेशनल हाईवें 53 में बारगड ओडिशा से महासमुंद आते हुये दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी कर रोकवाया गया है वाहन में दो व्यक्ति सवार थे नाम/पता पूछने पर उसने अपना नाम (01) राजेश साहू पिता दिनेश साहू उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम अहिलदा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार तथा चालक के बगल सीट में बैठा व्यक्ति ने अपना नाम (02) राजाराम साहू पिता बिरन साहू उम्र 27 वर्ष सा. मेकरी थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा का होना बताया। उक्त वाहन की जब तलाशी ली गई तो कार के पिछे डिक्की में 25 पैकेट टेप से शील बंद किये हुये थे दोनो व्यक्ति से जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो वह इसके संबंध कोई जानकारी नही दे रहा था। पुलिस की टीम ने जब उन 25 पैकेटों को खोल कर देखा तो उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ था पुलिस 25 पैकेटों से प्राप्त 25 किलो ग्राम कीमति 5,00,000/- रूपये एक सफेद रंग की टाटा इंडिया कार कीमति 70,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल कीमति 10,000/ रूपये कुल कीमति 5,80,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक केशव कोशले , सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, आर. संदीप भोई, सुशांत बेहरा, चितरंजन प्रधान, डिग्री लाल नंद, त्रीनाथ प्रधान, हेमन्त नायक, देव कोसरिया, चन्द्रमणी यादव, विरेन्द्र साहू,वीरेंद्र बाघ, मनोहर साहू, युगल पटेल तथा थाना सिंघोडा पुलिस की टीम द्वारा की गई।

छत्तरसिंग पटेल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. +91 76978 91753

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!