बसना: हाथ मुक्का से मारपीट
बसना@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत हाथ मुक्का से मारपीट का मामला सामने आया है। परिक्षित खुंटे ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम पिलवापाली का रहने वाला है कक्षा आठवी तक पढाई किया है मजदूरी का काम करता है कि दिनांक 25/12/2024 को शाम करीबन 07-30 बजे अपने मां राधाबाई खुंटे को अपने नया घर छोडने गया था नया घर छोड कर वापस आ रहा था अनंत कोसरिया के किराना दुकान के पास पहुंचा था कि मोटर सायकल पहिया रेत में धसने से रूक गया था उसी समय गांव का रूपेश कोसरिया एवं बिरेन्द्र मिरी वही दुकान के पास खडा था कि उसी समय पीछे से दिलीप खुंटे आया और तुम्हारा यहां क्या काम है कहकर गंदी गंदी अश्लील गाली गलौत करते हुये अपने लात पैर से मारने लगा तथा दोनो के बीच हाथापाई हुआ है। वाद विवाद लडाई झगडा को गांव का गोपाल कोसरिया, तुलाराम कोसरिया, भूपेन्द्र खुंटे बीच बचाव किये है। मारपीट लडाई झगडा से सिर एवं पीठ में चोट आया है। फिर दिलीप खुंटे वहां से चला गया। कुछ देर बाद दिलीप खुंटे, वीरनारायण खुंटे व भूरी बाई तीनो घर के सामने आकर तीनो एकराय होकर भतीजी कु0 दिलेश्वरी खुंटे के साथ गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर बाल को खीचे है मारपीट करने से भतीजी के सिर में चोट लगा है। पुलिस ने115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।