चुनाव के चलते वाहनों की हो रही है सघन चेकिंग
।।ओड़िशा से छत्तीसगढ़ आने वाले वाहनों पर रखी जा रही है खास नजर।।
काकाखबरीलाल,सरायपाली:-विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजमार्गों, पदमपुर मार्ग में वाहनों की सघन चेकिंग हो रही है. खासकर ओड़िशा से छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच पड़ताल विशेष रूप से की जा रही है. चुनाव में धन बल से लेकर शराब आदि खपाने की भी कोशिशें होती रहती हैं, इसे देखते हुए स्थैतिक टीम की खास नजर राजमार्गों में रखी हुई है. सिंघोड़ा थाना के सामने बेरिकेट्स लगाकर तथा रेहटीखोल के पास भी पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग आचार संहिता लगते ही चालू कर दी गयी है. इसी तरह पदमपुर मार्ग तोरेसिंहा चौक में भी पुलिस की टीम ड्यूटी में लगी हुई है. इन दिनों धान खरीदी का सीजन भी शुरू हो गया है, जहां पर अवैध ढंग से ओड़िशा की ओर से आने वाले धान पर भी अंकुश लगाने मण्डी की ओर से जांच की जा रही है.
चुनाव आयोग की निगरानी की वजह से संदिग्ध वाहनों की पड़ताल टीम द्वारा निरंतर जांच की जा रही है. विगत कुछ समय पहले राष्ट्रीय राजमार्ग में लाखों रूपए नगद बिना कागजात के पुलिस द्वारा पकड़ा गया था. ऐसी संभावना बनी हुई है कि कहीं बडेÞ रकम का उपयोग चुनाव कार्य के लिए तो नहीं किया जा रहा है. इसलिए स्थैतिक टीम की निगाहें सीमावर्ती क्षेत्र से आने वाले वाहनों पर पैनी नजर है. विधानसभा चुनाव में ज्यादातर शराब बांटे जाने की खबरें भी आती रहती हैं. छत्तीसगढ़ में शासकीय दुकानों के माध्यम से शराब बिक्री होने के बाद स्थानीय स्तर पर मतदाताओं के लिए शराब आदि की व्यवस्था कर पाना मुश्किल भरा है. इसे देखते हुए दूसरे प्रदेशों से लाकर चुनाव के पहले उसे सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का खेल भी चलता है. इस पर भी अंकुश लगाने के लिए सभी मार्गों में पुलिस की टीम जुटी हुई है. इसके अलावा देर रात्रि तक चुनाव प्रचार करने की पाबंदी के कारण भी स्थैतिक टीम की मौजूदगी अहम है. हालांकि चुनाव आयोग द्वारा जिस तरह से शिकंजा कसा जा रहा है इससे चुनाव में लुभाने वाले अवैध तरीकों में कमी आई है.
।।विशेष।।
चुनाव के अलावा ओड़िसा की ओर से अवैध रूप से धान लाकर खपाने वालों पर भी लगाम लगाने के लिए पुलिस, मंडी के लोग भी इस पर पदमपुर, सरायपाली मार्ग का भी इस्तेमाल करते हैं. इसे रोकने के लिए पझरापाली, सिरपुर, राजाडीह, रेंहटीखोल के पास भी बेरिकेट्स लगाया गया है.