बसनामहासमुंदसरायपाली

निस्वार्थ भाव से विनय राणा एवं उनकी टीम नि:शुल्क में बसना एवं सरायपाली अंचल के मरीजों को दिला रहे हैं नया जीवन

स्वास्थ्य सेवाएं@बसना,काकाखबरीलाल। विनय राणा बसना एवं सरायपाली अंचल के ग्रामीणों को जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उनको रायपुर स्थित अग्रवाल हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड से निशुल्क में इलाज करवा रहे हैं एवं साथ ही साथ दवाई एवं खाना भी निशुल्क में हॉस्पिटल की तरफ से दिया जा रहा है।
विनय राणा के साथी राजेंद्र साव दोनों मिलकर सराईपाली एवं बसना अंचल के सभी गांव गांव में हॉस्पिटल की सुविधा के बारे में एवं आयुष्मान कार्ड से नि:शुल्क इलाज के बारे में ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचा रहे हैं
जिससे ग्रामीण भी इलाज के लिए उनके साथ रायपुर जा रहे हैं और स्वस्थ होकर वापस आ रहे हैं
24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहती है विनय राणा एवं उनकी टीम। अगर मरीज को आधी रात को भी तबीयत खराब होता है तो उसी समय मरीज को लेकर रायपुर रवाना होते हैं और मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करा कर वापस लौट आते हैं।
अब विनय राणा एवं उनकी टीम पूरे छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा में यह काम शुरू करने जा रही है जिससे ग्रामीण अंचल के मरीजों को इसका लाभ मिल सके
हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर सिद्धार्थ अग्रवाल (ऑर्थोपेडिक, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट एवं स्पोर्ट्स मेडिसिन )जो हड्डी के लगभग सभी ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क में कर रहे हैं जिन बीमारी का ईलाज आयुष्मान कार्ड से नहीं हो रहा है उनको बहुत कम कीमत में बेहतर इलाज मरीज को दे रहा है अग्रवाल हॉस्पिटल
पिछले 6 माह में बसना एवं सरायपाली के लगभग 100 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन हुआ है और सभी स्वस्थ हैं

अग्रवाल हॉस्पिटल अपनी सेवा छत्तीसगढ़(आयुष्मान कार्ड ) के साथ-साथ उड़ीसा कार्ड (बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना )का भी लाभ उड़ीसा के मरीजों को दे रहा है
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
विनय राणा
(स्वास्थ्य सलाहकार अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर)
? 8319467679, 9644297649
राजेन्द्र साव(अज्जू)
9131363791
पता – राजकुमार कॉलेज के पास मारुति बिजनेस पार्क के सामने अग्रवाल हॉस्पिटल रायपुर

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!