सरायपाली: दो दिवसीय बालक्रीड़ा सम्पन्न
सरायपाली (काकाखबरीलाल).समग्र शिक्षा के तहत बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द्र मांझी एवं बीआरसीसी सतीश स्वरुप पटेल के मार्गदर्शन में संकुल प्रभारी दामोदर महापात्र संकुल समन्वयक अरुण विशाल तथा खेल संयोजक धर्मेंद्रनाथ राणा के कुशल नेतृत्व में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह खेल प्रतियोगिता चातुरी डिग्रीलाल नंद विधायक सरायपाली के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ।
जिसमें संकुल अंतर्गत समस्त शालाओं के बच्चों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया । कार्यक्रम के प्रथम दिवस में शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती, भारतमाता,छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर पूजन अर्चन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से तिलक चंदन एवं बैच लगाकर किया गया। तत्पश्चात सभी शालाओं के बच्चों द्वारा अपने समूह के साथ मार्च पास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई । अतिथियों में सरपंच भुथिया उत्तर जगत,सरपंच खोखेपुर श्रीमोति पटेल,सरपंच सिरपुर दीपा डोलामणि पटेल,सरपंच सिरबोड़ाअनुसया संतलाल बारीक,सेवानिवृत्त तहसीलदार कीर्तिवास भोई,सेवा निवृत्त शिक्षक नलसाय सिदार,नरेश प्रधान,एसएमसी अध्यक्ष ललित साहू,अभिमन्यु नैरोजी,मदन भोई,बाबूलाल पटेल,सुभाषचंद्र राणा,उग्रसेन नायक,निरंजन सिदार,कार्तिक बुड़ेक,दिगम्बर सिदार,रूपानंद पटेल,रामकृष्ण गजपोड़,उपस्थित रहे । समस्त खेलों को दो भागों में व्यक्तिगत एवं सामूहिक खेल में बांटा गया । जिन्हें तीन स्तरों में प्राथमिक,उच्च प्राथमिक एवं हाईस्कूल में खेला गया ।प्रथम दिवस में समस्त व्यक्तिगत खोलों का आयोजन तीनों स्तरों में किया गया । जिनमें खेल इस प्रकार रहे-फुगड़ी,जलेबी दौड़,मेंढक दौड़,बोरा दौड़,रस्सी दौड़,50,100,200,400 मीटर दौड़,कुर्सी दौड़,लोटा दौड़,जलेबी दौड़,त्रिटंगी दौड़,ऊंची कूद,लंबी कूद,रंगोली,सुलेख(हिंदी एवं अंग्रेजी),रिंग मनोरंजक,कराटे आदि रहे। द्वितीय दिवस में सामूहिक खेलों का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी,खो-खो मुख्य रहे । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर माननीय विधायक सरायपाली चातुरी डिग्रीलाल नंद,सरिता प्रधान जनपद पंचायत सदस्य,विनय पटेल अध्यक्ष सरपंच संघ,भरत मेश्राम,दीपक साहू,सुशील प्रधान,संतलाल बारीक सरपंच प्रतिनिधि,सतीश स्वरूप पटेल बीआरसी सरायपाली,हेमंत कुमार चौधरी सचिव भारत स्काउट एवं गाइड,
विमला नायक के कर कमलों से सभी खेलों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम का वितरण किया गया । अतिथियों से इनाम पाकर खिलाड़ियों के चेहरे खिले -खिले नजर आए। विधायक महोदया ने अपने उद्बोधन में जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को खेल में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन राजाराम पटेल,सुदाम साहू एवं जुगेंद्र किशोर साहू के द्वारा किया गया। समस्त खेलों के मुख्य निर्णायक विजय कुमार नायक एवं सुन्दरसिंग कश्यप रहे । खेल को सफल बनाने में गीतांजलि छत्तर,गिरिजानंद पटेल,विरंचि भोई,हीरालाल साहू,क्षीरोद्र चौधरी,अनिता साहू,हेमलता निराला, मनोज साहू,कमलेश बारीक,शिवप्रसाद सिदार,दीपक साहू,दिनेश प्रधान,सुभाष प्रधान,राजेश नायक,पंचानन साहू,महेश साहू,टिकेलाल साहू,सोनिलाल भोई,अश्विनी राणा,उपेंद्र सिदार,राकेश प्रधान,शांति बरिहा,अश्विनी भोई, ने खेल रेफरी के रूप में खेलों को सम्पन्न कराया । सिरबोडा के ग्रामीणों में महेन्द्र नायक,धरणीधर नायक आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल केंद्र सिरबोड़ा के समस्त शिक्षकों,रसोइयों तथा स्वीपरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।