सरायपाली

सरायपाली: आकाशखार में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन

सरायपाली (काकाखबरीलाल).विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम आकाशखार में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन आगामी 14 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रखा गया है। उक्त आयोजन ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन कर्ता ने बताया कि प्रथम दिवस 14 अप्रैल को कलश यात्रा, मण्डप पूजन, देव स्थापन, सर्व देव पूजन, अष्टप्रहरी नाम यज्ञ का प्रारंभ होगा। वहीं 15 अप्रैल को अभिषेक, अग्निस्थापन, हवन, यूप आवाहन, नगर भ्रमण तथा दण्ड नृत्य, उदिया तरा- बड़ाव उडिसा, 16 अप्रैल को धान्याधिवास, अन्नावास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, बिल्वाधिवास, 17 अप्रैल को महाभिषेक, शालाका व वस्तु प्रयोश, हवन, गंधाधिवास, जलाधिवास, शिव पार्वती विवाह तथा बजेश्वरी गणनाट्य, कुम्हारी, भगवानो पार्टी तथा 18 अप्रैल को शिखर कलश एवं ध्वज स्थापन, विग्रह मंदिर प्रवेश, विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, महाभंडारा का आयोजन किया गया है। ग्रामवासियों ने बताया कि प्रतिदिन उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन रखा गया है। वहीं प्रतिदिन मीना बाजार एवं शिव लीला का आयोजन किया गया है। कुल पुरोहित पं. राजकुमार दास, आचार्यगण पं अच्युतानन्द होता. पं. आशीष मिश्रा, पं. यशवंत पाणिग्राही, पं. संजय दास तथा मुख्य यजमान शौकीलाल भोई, चन्द्रकांती भोई के रूप में रहेंगे।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!