छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट से युवकों की मौत

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की तरफ से लगातार प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की जा रही है. शनिवार को भी मौसम विभाग ने गरज चमक की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शाम को सरगुजा संभाग में हल्की बारिश हुई और आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर के दो लोग आ गए और तुरंत उनकी मौत हो गई.

घटना मदनगर की है. बताया जा रहा है कि दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया. लेकिन इस दौरान महेंद्र उम्र 40 वर्ष, रमेश कुमार आयाम उम्र 20 वर्ष, अमित आयाम 28 वर्ष अपने खेत में गन्ने की फसल लगा रहे थे. तभी अचानक मौसम खराब हो गया. तेजी आंधी तूफान के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद तीनों आम के पेड़ के नीच खड़े हो गए. इस बीच जोरदार बिजली कड़की और आम के पेड़ पर गिरी. तीनों वहीं बेहोश हो गए. खेत के पास मौजूद कुछ लोगों ने देखा और परिजनों को इसकी जानकारी दी. तीनों को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने महेंद्र और रमेश को मृत घोषित कर दिया. अमित का इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है.

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!