सरायपाली
सरायपाली: धनसिर पाठ मेला का आयोजन 1 अप्रैल से
सरायपाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बानीगिरोला में धनसिर पाठ मेला का आयोजन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजन किया गया है ग्राम देवता धनसिर पाठ का यह मेला बीसवां वां वर्ष है जिसमें दूर-दूर तक धनसिर पाठ मेला को लेकर काफी चर्चा है अतः सभी पाठकों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस मेला का आनंद उठावें साथ ही रात्रि में विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है . 1 अप्रैल को दीप प्रज्वलित 2 अप्रैल कीर्तन भागवत 3 अप्रैल प्रोजेक्टर पर्दा विडियो 4 अप्रैल को मया के झरोखा लोक कला मंच आर्केस्ट्रा पामगढ़ 5 अप्रैल को छतीसगढी नाच गम्मत पार्टी ओनवा रवेली गरियाबंद