छत्तीसगढ़
इलाके के पोल्ट्री फार्म में 4 फीट तक पानी भरा, 3000 मुर्गी के बच्चों की मौत
प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखा है। लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। वहीँ धमतरी के मगरलोड में एक पोल्ट्री फार्म के मालिक पर बारिश मुसीबत बनकर बरसी है। फार्म में पानी घुसने से अंदर में रखे 3000 मुर्गी के बच्चों की मौत हो गई। जिससे उनको लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। ब्लाक में दो -तीन दिन से हुई जमकर बारिश से कई नदी नाले उफान पर, घरों में घुटने तक पानी भरा है।
3000 नग मुर्गी के बच्चे की पानी मे डूबने से मौत
अत्याधिक तेज बारिश से ग्राम पहंदा के जानवी पोल्ट्री फार्म में 4 फीट तक पानी भर गया। पानी भरने से पोल्ट्री के अंदर रखे मुर्गी के बच्चें की मौत हो गई। पहंदा के पोल्ट्री फार्म संचालक महेश सिन्हा ने बताया कि ब्लाक में दो दिन से तेज बारिश से होने से पोल्ट्री फार्म में पानी घुस गया। जिससे फार्म के अंदर रखे मुर्गी के 250 ग्राम वजन के 3000 नग बच्चे की पानी मे डूबने से मौत गई।इसके अलावा तीन टन भूसा,दो इलेक्ट्रॉनिक मशीन,एक क्विंटल चारा दाना खराब हो गया।