काकाखबरीलाल पिथौरा – भाजपा के जनसम्पर्क अभियान का पहला दिन वि ख के ग्राम जम्हर से प्रारम्भ हो कर ग्राम सरकड़ा में सभा के रूप में समाप्त हुई। सभा के अंत मे भाजपा नेताओं को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा सरकड़ा में एक ग्रामीण ने क्षेत्रीय विधायक की सीधे प्रश्न दागा और भरी सभा मे पूछा कि “सरकड़ा से कोकोभांठा के मध्य नाला में पुल बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन अभी तक क्यो नही बना” इस प्रश्न का तत्काल जवाब न तो विधायक के पास था और नही भाजपा नेताओं के पास! लिहाज़ा सभी बगलें झांकना लगे।
वही ग्रामीण अपने चहेते नेताओ को पास देख खुशी बी जाहिर की। भाजपा नेताओं ने 14 वर्ष का लेखा जोखा भी पेश किया।
Leave a Reply