भंवरपुर
बापू के योगदानों को याद कर किया नमन

भँवरपुर(काकाखबरीलाल)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर रासेयो के पूर्व स्वयंसेवकों एंव रासेयो अधिकारी ने मिलकर प्रधान कंप्यूटर सेंटर में गांधी जी की पूजा अर्चना कर उनके योगदानों को याद कर नमन किया।
इस अवसर लर रासेयो अधिकारी एन के दीवान ने महात्मा गांधी जी की बारे में बताया एंव उनके आदर्शों पर चलने के लिए कहा।
इस अवसर पर पूर्व वरिष्ट स्वयंसेवक करुणाकर उपाध्याय, प्रधान कंप्यूटर संचालक भोजकुमार प्रधान, स्वयंसेवक विजय कुमार चौहान, शरद गोस्वामी, नोहर सिंह सिदार, देवप्रकाश सिदार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
AD#1

























