ट्रेफिक दबाव वाले रोड पर लटक रहा था हाईटेंशन तार, बच्चों की सजगता से टला बड़ा हादसा

एयरपोर्ट से रायपुर के रास्ते पर टेमरी गांव के 10-15 साल के बच्चों ने अपनी सजगता से कई गाड़ियों और लोगों को हादसे का शिकार होने से बचाया. हाइवा की टक्कर से नीचे लटकने लगी हाई टेंशन तार से बह रह करंट की चपेट में आने के खतरे को देखते हुए गांव के बच्चे सड़क से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट करते रहे.घटना 1 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे की है, जब यहां हाइवा की टक्कर से सड़क के बीच से गुजरने वाली उच्च तनाव वाली बिजली लाइन की तार नीचे लटकने लगी. तार का कवर निकल गया था, जिससे करंट बह रहा था. टक्कर के दौरान मौके पर मौजूद गांव में रहने वाले 12 साल के अभिषेक यादव ने खतरे को भांपते हुए फौरन दोस्तों को इकट्ठा कर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों को रोककर डाइवर्ट करने लगा.इस दौरान एक व्यक्ति ने चौकी को खबर की. स्थानीय लोगों के मुताबिक चौकी के लोग आये लेकिन कुछ देर में चले गए. हैरानी की बात है कि हाई टेंशन वायर सड़क के बीच झूल रहा था और बिजली विभाग का अमला एक घंटे बाद आया, जबकि रात के वक़्त शहर की एक बड़ी आबादी उस तरफ घूमने जाती है.























