छत्तीसगढ़

वैन में बकरी चोरी कर भाग रहे चोर सड़क हादसे में जख्मी , आरोपी गिरफ्तार

उतई से एक वैन में बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाश अंडा में हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने गाड़ी में एक महिला समेत पांच लोगों के साथ बकरियों को देखा तो उन्हें संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने सभी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपितों ने उतई से बकरी चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद अंडा पुलिस ने उतई पुलिस को जानकारी दी। जिस पर उतई पुलिस ने वहां जाकर आरोपितों को गिरफ्तार किया।

इस संबंध में अंडा पुलिस से मिली जडानकारी के अनुसार नगर पंचायत उतई निवासी भगेला यादव की नौ नग बकरियां चोरी हो गई थी। जिसकी उसने उतई थाना में शिकायत भी की थी। इश मामले की उतई पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि उन्हें अंडा पुलिस से उन्हें जानकारी मिली के एक वैन अंडा में सड़क हादसे का शिकार हो गया था। उसमें एक महिला सहित पांच लोग सवार हैं। इनके अलावा गाड़ी में अनेक बकरियां भी हैं।

इस पर जानकारी मिलने के बाद उतई पुलिस वहां गई। पुलसि ने बताया कि पकड़े आरोपितों में रूआबांधा निवासी ओमप्रकाश वर्मा उर्फ मूलचंद (28), राजाराम निषाद (41), फैय्याज अहमद उर्फ भुरू (23), मोहम्मद सफी उर्फ लल्लू (56) और देना बैंक के पीछे तेलुगू मोहल्ला निवासी रगम्मा धोबी (46) शामिल हैं।

पूछताछ के दौरान पांचों आरोपितों ने उतई से बकरी चोरी करने की बात स्वीकार की। साथ ही उन्होंने पूर्व में ग्राम ढौर व आमापेंड्री से बकरी चोरी करने की बात भी कबूल की। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा है।

AD#1

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!