भंवरपुर: प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा में क्षेत्र के बच्चों ने लहराया परचम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रयास आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल भॅंवरपुर के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन परिणाम दिया जिसमें सानिया बी पिता श्री उस्ताद अली, लवकुमार चौहान पिता श्री कार्तिकेश्वर चौहान, शिवम कुर्रे पिता श्री गोपाल प्रसाद कुर्रे, सरगम सागर पटेल पिता श्री गिरधारी पटेल व रिया पटेल पिता श्री त्रिलोचन पटेल समेत कुल पाॅंच बच्चों का चयन हुआ।
बच्चों के इस स्वर्णिम सफलता हेतु विद्यालय प्राचार्य श्री टी.के. पटेल समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, पालकों एवं नगर के गणमान्यजन ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
ज्ञात हो कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन गत वर्ष से ही प्रारंभ हुआ है और इन्हीं दो वर्षों में पीछले वर्ष दो तथा इस वर्ष पाॅंच बच्चों समेत अब तक कुल सात बच्चों ने सफलता हासिल की है।