बसनाभंवरपुर

सरस्वती शिशु मंदिर उमरिया में दिसम्बर माह का आचार्य विकास वर्ग सम्पन्न हुआ

भंवरपुर/बसना ( काकाखबरीलाल)। सरस्वती शिशु मंदिर उमरिया में मासिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग (आवर्ती वर्ग ) दिनांक – 15/12/2019 दिन रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि के रुप में मान.श्री जवाहरलाल लहरे ( विद्यालय के संयोजक ), मान. श्री नरेश तिवारी ( भूतपूर्व पालक अध्यक्ष ), मान. श्री सीताराम करायत ( सरपंच प्रतिनिधि ) भूतपूर्व आचार्य मान. श्री टिकेश्व़र पटेल , मान.श्री साहनीदास मानिकपुरी ( तहसील समन्वयक बसना ) मौजूद रहे । इन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ एवं भारत माँ के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उद्बोधन के रूप में श्री लहरे ने विद्यालय विकास हेतु बालक से मित्रवत व्यवहार करने को प्रशिक्षणार्थियों को कहा।
तत्पश्चात श्री तिवारी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर होने वाले गतिविधि, विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भारतीय संस्कृति को सुरक्षित करने का कार्य कर रही है और अध्ययन – अध्यापन की प्रशंसा की तथा मार्गदर्शन भी किया । श्री पटेल जी ने बच्चे शिक्षक की आईना होते हैं ।

इस कार्यक्रम का संचालन स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उद्धव पटेल जी के द्वारा किया गया । बसना विकासखण्ड के संकुल प्रमुख श्री श्व़ेत प्रधान (सल्डीह) और श्री डिग्री लाल निषाद (भंवरपुर) मौजूद रहे ।

इस प्रशिक्षण वर्ग में प्रथम कालांश में शैक्षणिक सत्र जिसमें कु. सावित्री डडसेना ने संस्कृत विषय पर शिक्षण कार्य किया एवं श्री ज्ञानचंद प्रधान ने प्राथमिक विभाग के पर्यावरण अध्ययन के संबंधित सहायक सामग्री का उपयोग किस तरह से करने चाहिए इस विषय पर बतलाया ।

तृतीय कालांश में बच्चों के अंकसूची तैयार करने, मूल्यांकन एवं परीक्षाफल के संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक विभाग के लिए श्री नयन श्रीवास और पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल के लिए श्री देवेंद्र सेठ का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

चतुर्थ कालांश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खण्ड कार्यवाह श्री सौरभ अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का परिचय करवाया गया और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रशिक्षण में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया गया।

अंतिम कालांश में मान.श्री रमेश कर ( प्राचार्य ) सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना के द्वारा विद्यालय सामाजिक चेतना का केंद्र बने के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिया गया ।

जिला समन्वयक श्री जय लाल प्रधान ने सरस्वती ग्राम भारती शिक्षा संस्थान की योजनाओं और मासिक कार्यक्रमों की जानकारी देते हुये विद्यालय को सुचारू रूप से चलाने हेतु सभी से आग्रह किया ।

इस आचार्य विकास वर्ग में कुल 13 विद्यालयों से कुल 90 दीदी और आचार्य उपस्थित रहे। इसमें बसना संकुल के अंतर्गत आने वाले समस्त प्राचार्य एवं प्रधानाचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!