भंवरपुर: सेजस में किया गया वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
भंवरपुर (काकाखबरीलाल).सोमवार दिनाॅंक 29 अप्रैल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भॅंवरपुर में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें सभी बच्चों ने अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए पहले ही वर्ष में शानदार परिणाम दिया। कक्षा पहली में श्रुति प्रधान प्रथम आदर्श देवांगन द्वितीय तथा काव्या पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा दूसरी में हार्दिक भोई प्रथम, नम्रता प्रधान द्वितीय तथा उत्कर्ष प्रधान तृतीय स्थान पर रहे, कक्षा तीसरी में काजल साहू प्रथम, प्राची पटेल द्वितीय तथा पद्मिनी नायक तीसरे स्थान पर रही। कक्षा चौथीं में पूर्वी पटेल प्रथम, योगिता डड़सेना द्वितीय तथा टिंकी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा पांचवीं में ईशा भोई प्रथम, आर्यन साहू द्वितीय तथा नैतिक पटेल तीसरे स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर पर कक्षा छठवीं में वासुदेव पटेल प्रथम, साक्षी चौधरी द्वितीय तथा ऋषभ पटेल तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा सातवीं में मुस्कान पटेल प्रथम ने स्थान प्राप्त किया कक्षा आठवीं में रिया पटेल प्रथम, सानिया बी द्वितीय तथा शिवम चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च एवं उच्चतर स्तर पर कक्षा नवमी में भवानी पटेल प्रथम, किशन नायक द्वितीय तथा करन कुमार डहरिया तीसरे स्थान पर रहे तथा कक्षा ग्यारहवीं में चंद्रमणि खूॅंटे प्रथम, गुलशन साहू द्वितीय तथा भूपेश बारिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य टिकेश्वर पटेल, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं पालकों ने बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।