बसना :महिला ने घर में लगाई फांसी
बसना (काकाखबरीलाल). भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम रामभांठा चनाट में अज्ञात कारणों से एक महिला ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जबकि, महिला के परिजनों ने उसके पति पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला बताया। भंवरपुर चौकी प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि सुरेखा बाई पटेल पति कमल पटेल (55) निवासी रामभांठा चनाट ने 2 से 4 बजे की बीच खुदकुशी कर ली। मृतका के भाई नरसिंह पटेल ने बताया कि लगभग 28 से 30 वर्ष पूर्व उसकी बहन की शादी ग्राम रामभांटा के कमल पटेल से हुई थी। शादी के बाद से ही मृतका का पति कमल पटेल शराब पीने का आदि था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर सुरेखा कुछ महीने पहले अपने पति का घर छोड़ अपने मायके दुर्गापाली में रहने लगी थी। 25 दिन पूर्व सुरेखा को ससुराल वापस लाया गया था। इसके बाद 10 दिसंबर को सुरेखा और उसके पति के बीच विवाद हुआ। जिसे पूरे मोहल्ले वालों ने देखा और अगले दिन लाश उसके घर में लटकती हुई मिली।