सरायपाली :कॉलेज में हार्डकॉपी जमा करना अनिवार्य नहीं, विद्यार्थियों को लंबी लाइनों से मिली राहत
सरायपाली (काकाखबरीलाल) . पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सरायपाली के महाविद्यालय में 2023 के मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के पश्चात उन्हें हार्डकॉपी जमा करने कॉलेज जाना नहीं पड़ेगा। दरअसल, कुलसचिव ने स्पष्ट कहा है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म को ही इस वर्ष मान्य किया जाएगा।
उसी के आधार पर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उन्हें ऑनलाइन भरे परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। पहली बार ऐसा हो रहा है कि विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी जमा करना नहीं पड़ रहा है। अभी तक विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी कॉलेजों में जमा करते थे ऑनलाइन मुख्य परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी जमा करने कॉलेजों में लगने वाली लंबी लाइनों से इस बार विद्यार्थियों को छुटकारा मिल गया है। ऑनलाइन हार्डकॉपी को जमा करना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, कुलसचिव के आदेश के पहले कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी ली जा रही थी। आदेश के बाद कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म आवेदन जमा करना अनिवार्य नहीं किया गया। विश्वविद्यालय के इस निर्णय से फॉर्म जमा करने के झंझट से विद्यार्थियों को छुटकारा मिल गया है।
अनिवार्य नहीं
इस संबंध में स्व. राजा बिरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य पीके भोई से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार सभी विद्यार्थियों से परीक्षा फॉर्म की हार्डकॉपी जमा करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन, जो जमा कर रहे हैं उसे लिया जा रहा
अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग फीस
विश्वविद्यालय द्वारा तय किए गए परीक्षा फीस पर नजर डालें तो ग्रेजुएशन के स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए 1610 रुपए, पूरक विद्यार्थियों के लिए 820 रुपए, पूर्व छात्रों के लिए 1100 रुपए, बीएससी नियमित व पूर्व विद्यार्थियों के लिए 1130 व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए 1610 रुपए एमए, एम-कॉम के प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए 1610 रुपए, पूरक विद्यार्थियों के लिए 1075/ रुपए फीस निर्धारित किया गया है।
लेकिन, परीक्षा तिथि तक उन्हें जनभागीदारी शुल्क जमा करने कॉलेज जाना होगा। शुरूआत में ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने में कठिनाई हो रही थी। सर्वर समस्या के चलते कुछ दिनों तक परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य चॉइस सेंटर में प्रभावित रहा। सप्ताह दिन पश्चात सर्वर की समस्या समाप्त हो गई है
और ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य सभी च्वाइस सेंटरों में तेजी से चल रहा है। इस बार परीक्षा फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय ने बड़ी सुविधा की है. कि उन्हें क्यूआर कोड के माध्यम से फोन पे कर परीक्षा फीस जमा कर सकेंगे। पूर्व में नेट बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से परीक्षा फीस अदा करने
का विकल्प था। ज्ञात हो कि विगत । दिसंबर से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट की मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की शुरुआत हो गई है। बिना विलंब शुल्क के 24 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। पश्चात प्रतिदिन 100 रुपए लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।