छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से नवाजे जाएंगे डीजेन्द्र कुर्रे
भंवरपुर।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर के शिक्षक डीजेन्द्र कुर्रे को विद्यालय में किए गए नवाचार एवं शैक्षणिक गतिविधियों के लिए जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से नवाजे जाएंगे।यह अग्रणी समाज सेवा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए है।इस दौरान बसना विकासखंड के रमेश कुमार सोनी ,प्रेमचंद साव को भी स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र से भी सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर 2019 के अवसर पर आयोजन है ।शिक्षक द्वारा शाला में किये गए विभिन्न गतिविधियों एवं नवाचार कार्य योगदान जैसे छात्र-छात्राओं को सीखने की प्रवृत्ति ,लेखन क्षमता, क्षमता मौलिक सोच बढ़ावा देना कराटे ,योगा, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकास हेतु विज्ञान और नवाचारी विज्ञान का मॉडल बनाना बाल संसद का गठन प्रार्थना सभा का आयोजन महापुरुषों की जयंती पुण्यतिथि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित करना पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य वृक्षारोपण उनके शिक्षण तरीकों को देखकर सामुदायिक सहभागिता भी बढ़ा है।इस उपलब्धि को देखते हुए 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ गौरव अवार्ड से नवाजे जाएंगे।