विचार सृजन सम्मान से नवाजे गए डीजेंद्र कुर्रे “कोहिनूर”
भंवरपुर(काकाखबरीलाल)।महात्मा गांधी पर “बापू: कल, आज और कल” सांझा पुस्तक तैयार की है, जिसका विमोचन बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अलीगढ़ मंडल आयुक्त अजयदीप सिंह ने किया। नवमान पब्लिकेशन्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में हिसार के कवि पृथ्वी सिंह बैनीवाल बिश्नोई सहित 10 अलग-अलग राज्यों के 32 रचनाकार शामिल हुए। पुस्तक में गांधीजी से संबंधित शोध आलेख, संस्मरण, काव्य रचनाएं आदि शामिल हैं। पुस्तक का सम्पादन डॉ: ललित उपाध्याय द्वारा किया गया।
पृथ्वी सिंह बैनीवाल के अतिरिक्त रश्मि लता मिश्रा, मनीष शुक्ल, माधवी मिश्रा, मधु प्रधान मधुर, विकास उपमन्यु, सुषमा सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, नीरज यादव, शिवनारायण जौहरी, प्रेम चंद्र भार्गव, डीजेन्द्र कुमार कुर्रे, द्रोपदी साहू, गीतांजलि वार्ष्णेय, जय बब्बर बोहरा, वर्तिका अग्रवाल, जसवीर सिंह, मोहन बामणिया, दिनेश कुमार, अभिनव त्रिपाठी, शिवदत्त डोंगरे, मुकेश वर्मा, ऋषि वर्मा, बजरंग लाल सैनी, महेश गुप्ता, राजकुमार यादव, संजय कुमार सुमन, योगेंद्र योगी, प्यारेलाल प्रेमी, टिंकू शर्मा और सोनल श्रीवास्तव आदि शामिल हैं।जिसमे छत्तीसगढ़ से डीजेंद्र कुर्रे को श्री नवमानअकादमी से बापू कल आज और कल पुस्तक विमोचन समारोह में उनके उत्कृष्ट विचार प्रवाह के लिए विचार सृजन सम्मान से सम्मानित कर हम स्वयं गौरवान्वित हैं इस उल्लास में अवसर पर उनके सुखद भविष्य की हार्दिक मंगल कामना करते हैं बापू के व्यक्तित्व और कृतित्व के समर्पित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर यह सम्मान विचार सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया।बसना अंचल के समस्त साहित्कारों ने बधाई दिए।