भंवरपुर

भंवरपुर:अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो व्यक्ति दबोचे गए

 

भंवरपुर (काकाखबरीलाल).सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। ओडिसा राज्य में मुखबिरों को सक्रिय करने एवं परिवहन की सूचना प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया गया था।

दिनांक 06/08/2024 को मुखबीर से सूचना पर घटना स्थल ग्राम खोकसा से पतेरापाली जाने वाले रोड ग्राम खोकसा में आरोपी 1 चमन उर्फ चीमन पिता लाभो सिदार उम्र 24 साल ग्राम आंवलाचक्का थाना सरायपाली 2 डेगलाल उर्फ राजेश पिता भारत लाल नायक उम्र 20 साल थाना ग्राम बेहरा पाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से 06 पैकेट एक भूरा रंग बैग जिसके अंदर हरा पीला रंग के पॉलिथीन में कुल 06 पैकेट जिसके अंदर अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा नमीयुक्त भरा है कुल वजनी 5.750 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा एवं एक कला रंग के सुपर स्प्लेंडर नंबर cg 06 gp 8965 मोटर साइकिल कीमती 30000 के साथ मे कुल 5.750 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती 86000 रूपये को बिक्री हेतु परिवहन कर रहा था एवं मोटर साइकिल की कीमतें ₹30000 एवं ₹200 नगदी रकम कुल जुमला ₹116200 रुपए जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस के द्वारा किया गया है।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!