भंवरपुर

भंवरपुर: पुलिस ने चोरी का किया खुलासा….आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

पुलिस  अधीक्षक महासमुंद  धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  आकाश राव गिरेपुंजे के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी सरायपाली श्री अभिषेक केशरी के पर्यवेक्षण में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में चौकी प्रभारी संतोष सिंह को दिनांक 10/08/2023 को प्रार्थी विजय पंसारी पिता नारायण पंसारी उम्र 69 वर्ष साकिन भंवरपुर चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद के द्वारा चौकी भंवरपुर आकर लिखित रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 433/23 धारा 457 ,380 ,34 IPC दर्ज कराया की दिनांक 08.08 .23 के दरमियानी रात को तीन व्यक्ति संदिग्ध हालत में भंवरपुर में घूम रहे हैं जो प्रार्थी के घर में 1. गोपाल चौहान पिता नकुल चौहान उम्र 26 वर्ष सकिन केरामुंडा थाना बसना 2. किरण चौहान पिता दुबे लाल चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन बरतियाभाटा थाना सरायपाली 3. मोनू उर्फ मयंक सिंह राजपूत फरार है कि सूचना पर हमराह स्टाफ साथ लेकर बरतियाभाटा और केरामुंडा पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़े जिनको नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) गोपाल चौहान पिता नकुल चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन केरामुंडा थाना बसना(2) किरण चौहान पिता दुबे लाल चौहान उम्र 26 वर्ष साकिन बरतियाभाटा थाना सरायपाली का होने वाला बताया तथा अपने पास रखें पैसा ,सोना ,चांदी के बारे में पूछने पर गोलमोल जवाब देने लगे से पूछताछ करने पर उक्त चोरी को करना स्वीकार किया भंवरपुर में विजय पंसारी के घर अंदर घुसकर सोना ,चांदी ,जेवरात एवं नकदी रकम ₹10000 व अजय पंसारी के घर से एक नग मोबाइल चोरी करना बताया हिस्सा बटवारा में 10,000 नकदी रकम में से 5000 मोनू रखा है एवं 3000 नगदी रकम गोपाल चौहान रखा है तथा ₹2000 को किरण चौहान रखना शेष सोना चांदी जेवरात को मोनू उर्फ मयंक सिंह राजपूत अपने पास रख कर बाद में बेचकर बंटवारा करना बताया है जो फरार है आरोपीगण से चोरी गए नकदी रकम ₹10000 में से ₹2500 रुपए बरामद कर जप्त कर सुमार वाजप्ता किया गया एवं फरार आरोपी मोनू उर्फ मयंक राजपूत बेचने हेतु सोना चांदी जेवरात को छुपा कर रखना बताया कुल कीमती ₹42000 रुपए में बरामदगी रकम ₹2500 रुपए को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध 433/23 धारा 457,380,34 ipc का पाए जाने से आरोपीयो 1.गोपाल चौहान ,किरण चौहान को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संतोष सिंह, सहा उप निरी श्यामाचरण ध्रुव ,प्रधान आरक्षक जनक राम उराव ,आर यूचंद बंशे ,गोविंद प्रधान , उत्तम साहू का योगदान रहा ।

काका खबरीलाल

हर खबर पर काकाखबरीलाल की पैनी नजर.. जिले के न. 01 न्यूज़ पॉर्टल में विज्ञापन के लिए आज ही संपर्क करें.. kakakhabarilaal@gmail.com

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!