शिक्षक डिजेन्द्र कुर्रे के अगुवाई में पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर में शिक्षा जन जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम
भंवरपुर।शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरुषोत्तमपुर में शिक्षा जन जागरूकता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया। इस रैली में शिक्षक डीजेंद्र कुर्रे की अगुवाई में शाला परिवार के शिक्षक श्री गंगाधर प्रसाद द्विवेदी प्रधान पाठक श्री गोसाई राम खूंटे श्री बोधीराम रात्रे एवं स्कूल के सभी छात्र छात्राओं के द्वारा नारा लगाकर गांव में भ्रमण किया। जन जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य बच्चों के नियमित उपस्थिति। स्कूल के प्रति जुड़ाव। पालक ओं को शिक्षा के प्रति जोड़ना एवं गांव गांव में शिक्षा का अलक जगाने के लिए प्रेरित करना है। नवोदय क्रांति से प्रेरित होकर शाला परिसर को हरा-भरा गार्डिंग बनाने के लिए वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया जिसमें संकुल समन्वयक जगन्नाथ प्रसाद राणा सर डिजेंद्र कुर्रे नवोदय क्रांति मोटिवेटर के द्वारा वृक्ष लगाकर लोगों को हरियाली लाने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही साथ छात्र छात्राओं के द्वारा 50 वृक्ष लगाकर उसको देखभाल करने के लिए संकल्प किया गया।गांव के जन जागरूकता अभियान रैली एवम् पर्यावरण की सुरक्षा एवं हरियाली लाने हेतु ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री प्यारीलाल निषाद, निरंजन साहू, आत्माराम सिदार, परदेसी ,मनोज ,विमल सिदार गणेश राम चौहान, समोसा गरम ग्रामवासी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।