विकास कार्यों एवं भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने ली भाजपा सदस्यता
भंवरपुर। सरायपाली विधानसभा अंतर्गत भाजपा मंडल भंवरपुर के ग्राम पुरुषोत्तपुर , ढालम, डोंगरीपाली में सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक रामलाल चौहान की अगुवाई में सदस्यता अभियान के मंडल प्रभारी विद्या चौधरी एवं सह प्रभारी करुणाकर उपाध्याय के नेतृत्व में ग्राम ढालम, डोंगरीपाली एवं पुरुषोत्तपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास कार्यों एवं भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल चौहान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों और केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि प्यारीलाल निषाद, डॉ निरंजन साहू, रमेश भोई, फुलकुमार यादव, सुरेश कुमार साहू, गंगाराम बरिहा, टीकेश नागवंशी, राजकुमार बरिहा, रामलाल बरिहा, फगुलाल मुंडा, गणेश चौहान, हीरामन साहू, श्रीमती जानकी साहू, श्रीमती तपीबाई कुंवर, श्रीमती सपना साहू, श्रीमती मुनकी सिदार, श्रीमती नान्हूबाई यादव, राजू पटेल, दुलेश नायक, लक्ष्मीलाल पटेल, खिलेश्वर वैष्णव, आत्माराम सिदार सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।