महासमुंद: यूवक गया था ढाबा खाना खाने बाईक हो गया पार

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत ढाबा में खाना खाने गए यूवक की बाईक चोरी का मामला सामने आया है। नुकेश कुमार साहू ने पुलिस को बताया कि वह निवासी ग्राम मुरकी पो0 धनसुली, थाना, तहसील व जिला महासमुन्द (छ0ग0) का निवासी है। दिनांक 29/09/2025 दिन सोमवार को अपने मित्रगणों के साथ खाना खाने यूनिवर्सल ढाबा (के0के0 ढाबा) लभराखुर्द, महासमुन्द में समय रात्रि करीब 07/30 बजे पहुंचा था। में अपनी वाहन को पार्किंग में पार्क कर तथा लॉक करके खाना खाने के लिए अंदर चला गया था। जब में खाना खाकर करीब 10/00 बजे रात्रि को घर जाने के लिए पार्किंग के पास आया और अपनी वाहन को देखा तो मोटर सायकल वाहन क्र0 CG04 KS1327 हीरो होण्डा ग्लैमर, काला लाल कलर कीमती 10000 रूपये का वाहन पार्किंग में नहीं था, उसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर पार्किंग से ले गया है। पुलिस ने 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















