महासमुंद: स्कूल से टूल्लु पंप ले उडे़ चोर

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत टूल्लू पंप चोरी का मामला सामने आया है। मुकेश बैश ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नंबर 29 आदर्श नगर ब्लाक कालोनी बरोंडा चौंक महासमुंद का निवासी है वर्तमान में प्राथमिक शाला ग्राम कोना का प्रधान पाठक है स्कुल परिसर में गांव से नल कनेक्शन लगा है जिसमें छत ऊपर पानी टंकी में पानी ले जाने के लिये टूल्लू पंप खुले स्थान में लगा था दिनांक 17.06.2025 को स्कुल खुलने पर चेक किया तो टूल्लू पंप नहीं था किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 16.06.25 के सुबह 11.00 बजे से दिनांक 17.06.25 के सुबह 07.00 बजे के मध्य कोई व्यक्ति चोरी कर ले गया था जिसके बाद टूल्लू पंप के चोरी होने की बात स्कुल के शिक्षक राजेश चंद्राकर को बताकर प्राथमिक शाला समिति के अध्यक्ष श्रीमती सरिता ध्रुव, सदस्य पूर्णिमा साहू एवं ग्राम सरपंच कृष्ण कुमार साहू को बताया हूं टूल्लू पंप जय किशन कंपनी का पुरानी इस्तेमाली है जिसकी कीमत करीबन 6000/- रूपये का है जिसे मिलने पर देख कर पहचान लुंगा। पुलिस ने303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।






















