कोमाखान : हमारे गांव क्यों आये हो कहकर मारपीट मामला दर्ज

कोमाखान. अजय ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम कुसमी में रहता है खेती किसानी का काम करता है । दिनांक 09 सितम्बर को उनका लड़का रोशन देवांगन अपने दोस्त चरण मानिकपुरी के साथ ग्राम देवरी गुप चुप खाने के लिये गया था कि करीब शाम 06:30 से 07:00 बजे के आस पास ग्राम देवरी सांई मंदिर के पास लगे गुच चुप ठेला में गुच चुप खा कर मंदिर के पास बैठे थे कि ग्राम देवरी के राकेश पटेल, पिन्टू साहू शराब के नशे में हमारे गांव क्यों आये हो कहकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का से गाल में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये है तथा थाना रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से मार दूंगा कह रहा था । उनके लड़का रोशन देवांगन द्वारा डायल 112 को फोन कर बुलाया गया तो 05-10 मिनट बाद राकेश पटेल द्वारा उनके बेटे के मोबाईल से डायल 112 को फोन कर कहा कि आप लोग मत आओ हम लोग आपस में समझौता हो गये है । तब घर आकर उनके बेटा रो रहा था क्या हुआ पूछने पर उक्त घटना की जानकारी उनके बेटे द्वारा बताया गया । राकेश पटेल व पिन्टू साहू के द्वारा मारपीट करने से उनके लड़का रोशन देवांगन के गाल में दर्द हो रहा है व चरण मानिकपुरी को भी उन दोनों के द्वारा मारपीट किया गया लेकिन चरण मानिकपुरी को कोई चोंट नही आई है । उनके लड़के रोशन देवांगन को राकेश पटेल एवं पिन्टू साहू द्वारा मारपीट कर रहे थे तब उनके गांव कुसमी का पिताम्बर पटेल वहीं से गुजर रहा था जो आकर छुड़वाया है । घटना को पिताम्बर पटेल एवं अन्य लोगों ने देखा है
प्रार्थी कि शिकायत पर पुलिस ने 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज किया है.





















