सरायपाली
सरायपाली : सांप काटने से युवक की मौत
सरायपाली. सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम मोखापुटका में एक व्यक्ति की सांप काटने से मौत हो गयी. पुलिस ने बताया की 10 सितम्बर की दोपहर करीब 2 बजे मोखापुटका निवासी सेन कुमार पिता प्यारी दास उम्र 38 साल को सांप ने काट लिया. उसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताली सरायपाली ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
घटना की सुचना मोखापुटका निवासी सुरेन्द्र दास ने थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.