महासमुंद : धारदार हथियार से युवक पर हमला मामला दर्ज

महासमुंद. भीखम कुमार देवांगन ने आरक्षी केन्द्र में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम मचेवा मे रहता है , जिला पंचायत महासमुन्द में भृत्य के पद पर कार्यरत है । दिनांक 10 सितंबर को ग्राम मचेवा गणेश विर्सजन का कार्यक्रम चल रहा था, डिजे बजाकर गणेश झांकी विर्सजन के लिये ले जा रहे थे, विर्सजन मे वे कमलेश ध्रुव, हितेश देवांगन, केवल कुमार ध्रुव, रोहित देवांगन एवं अन्य साथी लोग थे, रात्रि 09.15 से 09.30 बजे का समय हो रहा था भागवत देवांगन के घर के सामने मेन रोड मचेवा के पास गणेश विर्सजन झांकी पहुची थी, कुछ समय पूर्व ही रोहित देवांगन के साथ राजा मारकण्डेय शराब पीकर धारदार हथियार दिखाकर बहस बाजी वाद विवाद हो चुका था, जिसके गुस्से मे आकर करीबन 09.30 बजे रात में राजा मारकण्डेय रोहित देवांगन को मारपीट करने खोजते हुये घुम रहा था, राजा मारकण्डे उनके पास आकर रोहित देवांगन कहा है कहकर गुस्से से पुछने लगा वे उसे समझाया पर वह नही मना उसी समय सामने से कमलेश ध्रुव आ रहा था, जिसे राजा मारकण्डेय आवेश मे आकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा, तो वे बीच बचाव कर छुडाया जिसके तुरंत बाद ही राजा मारकण्डेय अपने पास रखे धारदार हथियार से कमलेश ध्रुव पर वार कर
दिया जिससे उसके सिने एवं सिर में चोट लग गया , जिससे काफी खुन निकलने लगा। उसके बाद वहा पर उपस्थित लोग मिल कर कमलेश को राजा मारकण्डेय से छुडाये, जिसके बाद राजा मारकण्डेय वहा से भाग गया। कमलेश ध्रुव काफी चोटिल हो गया था जिसे तत्काल थाना महासमुन्द लेकर आये जिसका ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुन्द मे भर्ती किये है। राजा मारकण्डेय के द्वारा कमलेश ध्रुव को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर धारदार हथियार से मारकर चोट पहुचाया गया है,उक्त घटना को हितेश देवांगन, केवल कुमार ध्रुव, रोहित देवांगन एवं अन्य साथी देखे सुने है, पुलिस ने प्राथी कि रिपोर्ट पर 294-IPC, 324-IPC, 506-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

























