महासमुंद(काकाखबरीलाल)। मिली जानकारी अनुसार आज अब तक 8 कोविड-19 पॉज़िटिव व्यक्ति की जानकारी मिली है । जानकारी अनुसार 8 क़ोरोना पॉजिटिव में 5 पिथौरा और एक तुमगाँव से एक बागबाहरा और एक सरायपाली से है । इस तरह कुल 8 ( आठ) नए कोरोना पीड़ित पॉज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई है । अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती एवं कॉंटेक्ट ट्रेसिंग प्रक्रिया की जा रही है ।
AD#1

























