महासमुंद: चाकू दिखाकर मारपीट

महासमुंद@ काकाखबरीलाल। आरक्षी केद्र अंतर्गत चाकू दिखाकर मारपीट का मामला सामने आया है। कमल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड नं0 01 शंकर नगर महासमुंद का निवासी है, पढा लिखा नहीं है, मनोरमा फैक्ट्री बिरकोनी में रोजी मजदुरी का काम करता है। कि दिनांक 07/10/2025 के रात्रि को मनोरमा फैक्ट्री बिरकोनी से अपने मोटर सायकल पैशन प्लस सोल्ड से काम कर वापस आ रहा था। रात्रि करीब 09/00 बजे तुमाडबरी रोड आत्मानंद स्कूल के पास महासमुंद पहुंचा था उसी समय दो व्यक्ति हाथ देखाकर रोकने बोले तब अपना मोटर सायकल को रोका दोनो व्यक्ति के द्वारा गाडी का चाबी निकालकर पैसे की मांग करने लगे पैसा नहीं देने पर फोन कर अपने एक अन्य साथी को भी बुला लिया फिर तीनो मिलकर तु पैसा नहीं देता है कहकर अश्ली ल गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे तथा उनमें से एक व्यक्ति अपने पास रखे चाकू से मारने की कोशिश करने लगा किसी तरह बच गया, मारपीट से सिर,माथा, दोनो हाथ, पीठ में चोट आई है , वहा से किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने मोटर सायकल को छोडकर भागकर उत्तम पेट्रोल पंप गया फिर थाना आया, पुलिस वाले चोट का ईलाज हेतु जिला अस्पताल महासमुंद लेकर गये जहा ईलाज किया गया, पुलिस ने 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।























